नेताजी का जवाब
चुनाव का दौर शुरु हुआ
नेताओ का शोर शुरु हुआ
जनता ने पुराना वादा याद कराया
नेताजी ने पुराना बहाना दोहराया
जनता ने पुछा सड़क कब बनेगी
नेताजी ने कहा जब उन्हें जीत मिलेगी
ये तो आपने पहले भी कहा था
हमने नहीं, वो तो मीडिया ने कहा था
आपकी पार्टी को गुडों का साथ है
क्या करें, वो भी हमारे पार्थ
है
नेताजी महंगाई का तो बहुत बुरा हाल है
इस में तो विरोधी दल की चाल है
आप हमारे वोट के क्यों अधिकारी है
वो देश लूट चुके, अब हमारी बारी
है
नेताजी आप जीते तो क्या करेंगे
हम तो सेवक है, श्रीराम भला करेंगे
अमृत
अमृत
No comments:
Post a Comment