Monday, September 3, 2018

A Tribute to Atal Bihari Vajpayee


कुछ साँस लेते हैं
कुछ ज़िंदगी जीते हैं
वह ज़िंदगी का अर्थ समझा के चला गया

कोई धन कमाते हैं
कोइ घर बनाते है
वह देश पे सब लुटा के चला गया 

कुछ अपने लिए जीते हैं
कुछ परीवार पे जान छिड़कते हैं
वह देश प्रेम में मगन रह के चला गया

कोई धर्म पे मरते हैं
कोई करम पे चलते हैं
वह देश की निष्ठा सीखा के चला गया

वह हमारे साथ नहीं तो कया
उसके विचार हमारे साथ हैं
वह इस दुनिया में नहीं तो कया
उसके अटल सिद्धांत हमारे साथ हैं

No comments: